बगहा, सितम्बर 20 -- मधुबनी। धनहा थाना क्षेत्र के दहवा गांव में गुरुवार की रात पुलिस टीम पर हमला मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुट गई। वही आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही हैं। एसआई से छीना गया सर्विस रिवॉल्वर अभी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस अधीक्षक बगहा द्वारा शुक्रवार को घटना स्थल का जांच किया गया। एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। घटना स्थल की जांच करते हुए एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत कप्तानगंज थाना की पुलिस वारंट तामील करने दहवा आई थी। जिसका सहयोग के लिए एसआई प्रमोद कुमार गए थे। उन्होंने बताया कि वारंट तामीला के दौरान रुस्तम अंसारी एवं उसके तीन भाई सहित अन्य लोग पुलिस पर हमला बोल दिया। जिसमें प्रमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए...