रामगढ़, मई 15 -- रामगढ़, अंकित कुमार। रामगढ़ जिला के कुजू पुलिस पर जमीन और बिल्डिंग पर कब्जा करके कुजू ओपी संचालित करने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में जमीन के दावेदार इंदिरा प्रसाद ने झारखंड पुलिस समेत सरकार को कुजू ओपी परिसर को कब्जा मुक्त करते हुए उसे वापस करने की गुहार लगाई है। रैयत की अपील पर रामगढ़ जन शिकायत कोषांग ने एक सप्ताह के अंदर रामगढ़ डीएसपी मांडू अंचलाधिकारी और कुज्जू ओपी प्रभारी से इस पर लिखित जवाब मांगा है ताकि मामले में अग्रतार कार्रवाई की जा सके। जन शिकायत कोषांग ने रामगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक, मांडू अंचल और मांडू थाना को पत्र लिखकर एक सप्ताह के अंदर कुजू ओपी के स्वामित्व के बाबत जवाब मांगा है। शिकायत पत्र में कब्जा छुड़ाने की फरियाद कुजू ओपी परिसर की दावेदार इंदिरा प्रसाद ने वरीय पदाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा कि 2...