भागलपुर, मार्च 2 -- बैट्री चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने के मामले में कजरैली पुलिस के साथ मारपीट, सड़क जाम और पत्थरबाजी करने के मामले में मुख्य आरोपित बाप-बेटे को पुलिस ने शनिवार को भागलपुर से गिरफ्तार किया है। घटना की रात से आरोपी घर से फरार था। शनिवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को भागलपुर से गिरफ्तार किया कजरैली थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया, मुख्य आरोपी अंजू यादव और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया है। जिसे रविवार को जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...