गोरखपुर, नवम्बर 13 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। मेडिकल कॉलेज में महिला की मौत के बाद शनिवार रात हुए बवाल मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस प्रकरण में अब तक तीन लोगों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। घटना शनिवार रात की है, जब शाहपुर क्षेत्र की परमा देवी (65) पत्नी चुन्नीलाल पिपराइच में रिश्तेदार से मिलने गई थीं। लौटते समय रेलवे क्रॉसिंग के पास ऑटो का इंतजार कर रही थीं कि कुशीनगर के रामकोला निवासी दिनेश रौनियार की बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल को सीएचसी पिपराइच ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं परिजनों ने बाइक सवार को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। मेडिकल कॉलेज में पहुंचने पर चिकित्सकों ने परमा देवी को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद गुस्साए परिजन और करीब 20-25 ...