जहानाबाद, मार्च 10 -- काको, निज संवाददाता पाली पुलिस ने विभिन्न गांवों में छापेमारी कर पुलिस पर हमले का आरोपित समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष कृष्णानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरशेरथू और तेतरिया गांव में छापेमारी कर न्यायालय से जारी नॉन वैल्युएबल वारंट के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें उत्तरशेरथू निवासी प्रमोद पासवान और तेतरिया निवासी राजेश साब शामिल हैं।इसके अलावा, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सुखदेव विघा गांव के एक ईंट-भट्ठे पर छापेमारी कर बारा गांव निवासी रामनिवास शर्मा को गिरफ्तार किया। रामनिवास शर्मा पर पुलिस पर हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज था।थाना अध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए...