बेगुसराय, दिसम्बर 7 -- भगवानपुर। कुछ दिनों पूर्व नौला भीठ के पास पुलिस पर हुए हमले के मुख्य आरोपित को भगवानपुर गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान भगवानपुर निवासी संजीव साह के पुत्र आयुष कुमार उर्फ आर्यन सम्राट के रूप में हुई है। नौला पिकेट प्रभारी ने बताया कि उक्त मामले के मुख्य आरोपित आयुष के भगवानपुर में छिपे रहने के कारण पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस मामले में कई नामजद आरोपित थे। इसमें कुछ आरोपितों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...