लखनऊ, अक्टूबर 27 -- हत्यारोपियों को थाने से छोड़ने का आरोप लगाकर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में पुलिस पर हमला और पथराव में गिरफ्तार पांच आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य को चिह्नित करने कर उनकी तलाश में दबिश दे रही है। वहीं, लुलु मॉल के कर्मचारी अरुण रावत की हत्या में हिरासत में लिए गए आरोपितों के पूछताछ कर उनके खिलाफ साक्ष्य संकलन कर रही है। पुलिस की एक टीम भीड़ को हमले के लिए भड़काने वाले कथित पत्रकार के खिलाफ भी सबूत जुटा रही है। लुलु मॉल के कर्मचारी अरुण रावत (48) की हत्या के मामले में शनिवार दोपहर उनके परिवारीजनों और ग्रामीणों समेत 40-50 लोगों ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस पर हमला बोल दिया था। पुलिस ने भी हमलावरों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पीटा था। ग्रामीण पक्ष ने 10 और इंस्पेक्टर क्राइम प...