सासाराम, अप्रैल 26 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव में छापामारी के दौरान पुलिस पर हुए हमले में संलिप्त मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार की रात छापामारी कर ताहिर कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले के अन्य आरोपित फरार चल रहे हैं। उनकी भी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने प्रेसबयान जारी कर बताया कि आठ अप्रैल को मुरादाबाद में घटित घटना के आलोक में कांड के उद्‌भेदन के लिए एसपी के निर्देशन पर एसडीपीओ-2 कुमार वैभव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी अभियुक्तों के घर पर बारी-बारी से छापामारी की गयी। लेकिन, सभी अभियुक्त अपने-अपने घर से फरार थे। घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए ...