मधुबनी, दिसम्बर 25 -- मधवापुर। पुलिस टीम पर हमला करने वाला एक आरोपी को उसके घर पिरोखर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी के दौरान गिरफ्तारी की कार्रवाई मधवापुर पुलिस ने बुधवार की रात आरोपी के घर पर की। पकड़ा गया आरोपी राजकुमार महतो का बेटा रौशन महतो है। उसके खिलाफ मधवापुर थाने में पहले से एफआईआर दर्ज है। थानाध्यक्ष हर्षराज ने बताया कि पिरोखर में एक दुर्घटना होने के दौरान आरोपी ने डायल 112 पुलिस टीम पर हमला किया था। कोर्ट के निर्देश पर गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...