मेरठ, अगस्त 3 -- रामवीर के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मेरठ-बड़ौत रोड जाम कर दिया और पूरे थाने को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े रहे। रात 8 बजे से देर रात तक रोड पर जाम लगा हुआ था। सीओ सरधना संजय जायसवाल फोर्स के साथ जाम खुलवाने में लगे थे। रामवीर के परिजनों का आरोप था कि पुलिस की लापरवाही से ही रामवीर की मौत हुई है। उन्होंने थाना प्रभारी नीरज बघेल के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज करने और पूरे थाने को सस्पेंड करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...