बिहारशरीफ, मार्च 20 -- पुलिस पर लगाया मारपीट करने का आरोप चेवाड़ा, निज संवाददाता। हक की मांग कर रही गरीब महिलाओं ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना चेवाड़ा प्रखंड के बड़ाडी डीह की है । बुधवार को अंचलाधिकारी राजन कुमार के नेतृत्व में बडाडी डीह स्थित पत्थर खनन करने वाली कंपनी की ली गई लीज स्थल की घेराबंदी की जा रही थी। गांव के अरविंद चौहान , महेश चौहान , किरण देवी , उर्मिला देवी , ललीता देवी , पिन्टू चौहान , बिहारी चौहान , शनीचरी चौहान , मुनिया देवी , साधकों देवी व अन्य ने आरोप लगाया है कि घेराबंदी का विरोध करने पर पुलिस द्वारा मारपीट की गयी। जिसमें शन्ति देवी , रिंकु देवी सहित अन्य घायल हो गयी हैं। हालांकि, सीओ ने लाठीचार्ज करने की घटना से इनकार किया है। उनका कहना है कि घेराबंदी के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा पथराव किया गया है। ...