भागलपुर, अक्टूबर 9 -- अकबरनगर थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर अब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। श्रीरामपुर समेत आसपास के इलाकों में पिछले सप्ताह में करीब आधा दर्जन मोबाइल चोरी होने की शिकायतें थाने में दी गईं, मगर आश्चर्य की बात यह है कि लगभग मामलों को चोरी घटना के बजाय मोबाइल गुम होने का मामला दर्ज किया गया। पीड़ित आंचल कुमारी ने बताया कि बीते सोमवार की रात उनके घर में चार्जिंग पर लगा मोबाइल अचानक गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद जब मोबाइल नहीं मिला तो उन्होंने मंगलवार को थाना पहुंचकर चोरी की लिखित शिकायत दी। आरोप है कि थाना प्रभारी ने आवेदन में संशोधन करवाते हुए इसे बाजार आने-जाने के क्रम में मोबाइल खो जाने की बात लिखवा दिया। इसी तरह श्रीरामपुर निवासी मुकेश कुमार ने कहा, हमने स्पष्ट लिखा था कि मोबाइल घर से चोरी हु...