महाराजगंज, अप्रैल 29 -- भिटौली। भिटौली थाना क्षेत्र के छपिया निवासी सिराजुद्दीन ने लूटपाट काआरोप लगते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल व जिलाधिकारी से शिकायत कर मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। तहरीर में लिखा है कि 24अप्रैल की रात में घर पर था कि 12 बजे रात में 112 नंबर की गाड़ी आई। उसका नाम लेते हुए घर में घुस गये। तीन लोग उसको जबरन हाथ पकड़ कर गाली देते हुए बाहर ले गए और जबरन गाड़ी में बिठाने लगे। उसकी पत्नी ने विरोध करते हुए मोबाइल का कैमरा आन कर रिकार्ड करना शुरू किया तो मोबाइल छीन लिया। उसने इसके लिए एक शख्स को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...