अलीगढ़, जुलाई 23 -- गोंडा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव तलेसरा निवासी वीरेंद्र पुत्र तुलाराम ने थाना पुलिस पर पीटने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित ने बताया मैं घर पर खाना खा रहा था तभी पुलिस मेरे घर पहुंची और मुझे घर से उठा ले गई और रास्ते में मुझसे कहा कि तू अवैध निर्माण कर रहा है और मुझे मारते हुए गोंडा थाने ले आई, जिससे मेरे काफी चोट आ गई। परिवार वालों ने बताया कि हमें इनकी हालत ज्यादा गंभीर लग रही थी तो उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले आए, जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया। लगाए गएआरोप निराधार: क्षेत्राधिकारी वहीं सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया कि सोमवार को गांव तलेसरा से सूचना प्राप्त हुई कि एक आदमी अवैध निर्माण कर रहा है, इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची तथा व्यक्ति को पूछताछ हेतु थाने बुलवाया। व्यक्ति परिवारजनों के स...