सीतामढ़ी, अक्टूबर 8 -- बाजपट्टी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के संढ़वारा स्थित डोरा पुल के समीप पुलिस से मुठभेड़ में घायल रंजन पाठक एवं शशिकपूर झा गिरोह के तीन कुख्यात अपराधी राहुल झा, दीपक ठाकुर और राकेश कुमार उर्फ लोहा सिंह के विरुद्ध पुलिस पर फायरिंग और आर्म्स एक्ट की एफआईआर की गयी है। मामले में बाजपट्टी थानेदार अमृत पाल के बयान पर तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इसमें 05 अक्टूबर की रात्रि करीब 9.35 बजे भासर पिकेट के समीप सड़क से उक्त तीनों बदमाशों को संदिग्ध हालात में पकड़कर पूछताछ के लिए थाना लाया गया। इन्होंने कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त हथियार को डोरा पुल के समीप छिपाकर रखने की बात कहीं। हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस और बिहार एसटीएफ टीम के साथ 06 अक्टूबर की रात्रि साढ़े बारह बजे अपराधी के साथ...