दरभंगा, अगस्त 17 -- केवटी। मृतक की मां सुनीता देवी ने कहा कि मैं चार दिनों से थाने का चक्कर लगा रही थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस वालों ने घूस मांगी। मेरे बेटे को कमला पूजा में मांस खिलाकर मार दिया गया। वहीं, मृतक के चचेरे भाई दशरथ दास ने कहा कि थाने के कर्मियों ने बच्चे को खोजने के लिए 20 हजार रुपए मांगें थे। एक हजार रुपए हम लोगों ने दिये थे। इसके बावजूद पुलिस की ओर से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। मछुआरों ने बच्चे की बलि चढ़ा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...