सुपौल, फरवरी 18 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। तेकुना पंचायत के वार्ड 9 इमामपट्टी में रविवार की शाम पुलिस पर हमला करने के मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। इसमें 16 महिलाओं को नामजद किया गया है। इसके अलावा 40-50 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर भेज दिया है। मालूम हो कि रविवार की शाम थानाध्यक्ष प्रमोद झा के नेतृत्व में पुलिस गुप्त सूचना पर तेकुना पंचायत के वार्ड 9 इमामपट्टी आदिवासी टोला में शराब बरामदगी के लिए छापेमारी करने गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि आदिवासी टोला में चोरी-छिपे शराब बेची जाती है। पुलिस टीम जैसे ही तस्कर के घर पहुंची लोग जमा हो गए। पुलिस लोगों की भीड़ के सामने ही तस्कर के घर की तलाशी लेनी शुरू की। तलाशी के दौरान तस्कर केघर से 45 लीटर चुलाई शराब बरामद हुआ। इसी बीच महिलाओं की झ...