लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुसहारा निवासी बेबी देवी पत्नी पप्पू सिंह ने पुलिस महानिदेशक को प्रार्थना पत्र भेजकर अपने पुत्र आलोक की संदिग्ध मौम के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस न केवल कार्रवाई में लापरवाही बरत रही है, बल्कि गवाहों को धमका भी रही है। मृतक की मां के अनुसार 27 अक्टूबर को गांव में हुए विवाद के दौरान कुछ लोगों ने उनके पुत्र आलोक की बेरहमी से पिटाई की थी। गंभीर रूप से घायल आलोक को पहले गोला फिर जिला अस्पताल और बाद में लखनऊ रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। परिजनों का कहना है कि राजनीतिक दबाव और पुलिस की मिलीभगत के चलते अब तक दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उल्टा, पुलिस गवाहों को फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रही ...