नोएडा, दिसम्बर 18 -- नोएडा। सेक्टर-59 के वेंडिंग जोन में वेंडर्स ने सीटू कार्यकर्ताओं के सहयोग से गुरुवार को प्रदर्शन किया। वेंडर्स ने पुलिस के खिलाफ उत्पीड़न करने समेत कई अन्य आरोप लगाए। पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री और सीटू के जिला सचिव गंगेश्वर दत्त शर्मा ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी पिछले कुछ दिनों से अनुचित लाभ के लिए वेंडर्स पर दबाव बनाने के लिए रात नौ बजे से पहले ही जबरन दुकानें बंद करवा देते हैं, जिसके कारण वेंडर्स का आर्थिक नुकसान हो रहा है। उक्त वेंडिंग जोन औद्योगिक क्षेत्र के बीच में है, यहां पर ग्राहक रात नौ बजे उद्योगों से छुट्टी होने के बाद आते हैं। उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं पुलिस वाले वेंडर्स की बैटरी आदि सामान उठा कर ले जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...