धनबाद, जुलाई 14 -- बरोरा। पियोर बरोरा निवासी रविन्द्र चौहान ने 15 दिन पहले अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के मामले में दर्ज प्राथिमिकी के नामजद आरोपियों को बचाने का आरोप बरोरा पुलिस पर लगाया है। उक्त आरोप रविंद्र चौहान ने रविवार को मुराईडीह हटिया के समीप आयोजित एक प्रेस वार्ता में लगाया है। कहा कि 28 जून की शाम हरिणा नेहरू चौक पर दुकान के समीप चाट खाने के लिए मैं खड़ा था, तभी मंदरा मुखिया के पति शंकर बेलदार के पुत्र गौरव कुमार चौहान अपने दर्जनों साथियों के साथ वहां अचानक आकर मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया। उन लोगों ने बाइक से मेरे पैर कुचलने की भी कोशिश की। मैं बुरी तरह जख्मी होकर बेहोश हो गया था। कुछ लोगों ने वहां से मुझे अस्पताल पहुंचाया। मैंने 29 जून को इस मामले में बरोरा थाना में गौरव कुमार चौहान समेत नौ नामजद और 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआ...