सहारनपुर, जून 3 -- भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को देवबंद पहुंचे नागल थानाक्षेत्र के दानियालपुर उर्फ नोजली गांव निवासी अक्षय डोगरा ने सिडक़ी चौकी पुलिस पर अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए सीओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। पीडित ने बताया कि अकारण उसके साथ मारपीट करते हुए उसे नागल थाना ले जाकर बैठा दिया गया। जिसे खासी देर बाद जिम्मेदार लोगों ने उसे छुड़ाया। सीओ रविकांत पराशर के मुताबिक मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...