पूर्णिया, जनवरी 6 -- मीरगंज, एक संवाददाता। सोमवार को मीरगंज थाना के द्वारा रूपसपुर मैदान में पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी तालमेल मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस पब्लिक मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस रोमांचक मुकाबले में पुलिस टीम की कप्तानी अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा अनुपम ने की, जबकि धमदाहा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी उपकप्तान की भूमिका में रहे। पुलिस टीम में खिलाड़ी के रूप में अंचलाधिकारी कुमार रविंद्र नाथ, मीरगंज थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह एवं नीरज कुमार शामिल रहे। वहीं पब्लिक टीम की कप्तानी मणिकांत गुप्ता ने की। टीम में नवीन कुमार, सबा करीम, मुनचुन साह, सौरभ मिश्रा, वहाब आलम, दिवाकर कुमार सहित अन्य खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कुल 8 ओवर के इस मुकाबले में पुलिस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 81 रनों का ...