सहरसा, जनवरी 28 -- सहरसा, नगर संवाददाता।एसपी ने अनुशासनहीनता एवं लापरवाही मामले में कार्रवाई करते हुए एक पुलिस पदाधिकारी और चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 27 जनवरी को व्हाट्सएप पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें सरस्वती पूजा 2026 के अवसर पर कनरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दह गांव में 26 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक नृत्यांगना को कनरिया थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक मुकेश कुमार द्वारा रुपये देते हुए देखा गया।इस कृत्य से पुलिस सेवा के मूल्यों, अनुशासन एवं मर्यादित आचरण के विपरीत है तथा इससे पुलिस की छवि धूमिल हुई है। मामले की प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि चौकीदार संख्या 6/8 अनिल पासवान के महाल क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित हुआ था। जिसकी सूचना संबंधित थानाध्यक्ष को दी जानी चाहिए थी।किंतु उन्होंने यह सूचना नही...