मुजफ्फर नगर, अप्रैल 27 -- नई मंडी पुलिस ने 8 मुकदमे में पकडी गयी 850 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब का निस्तारण कर दिया। कोर्ट के आदेश पर सीओ नई मंडी की देखरेख में पूरी कार्रवाई की गई। जिसके लिए जेसीबी बुलाई गई थी। नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि पुलिस ने कई माह पहले शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया था। अभियान के दौरान पुलिस ने आठ मुकदमे दर्ज कर कई तस्करों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियोंं से दो सौ लीटर कच्ची शराब व 650 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की थी। शनिवार को एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देश पर शराब का निस्तारण कराया गया। सीओ नई मंडी रुपाली राय की देखरेख में कोर्ट के आदेश पर आठ मुकदमों में बरामद की गई। 850 लीटर शराब को जेसीबी की मदद के गड्ढा खुदाकर नष्ट किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...