हरिद्वार, सितम्बर 28 -- सिडकुल थाना पुलिस ने ऑपरेशन रिकवरी के तहत 70 खोए मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिए। इनकी कुल कीमत करीब Rs.14 लाख 68 हजार बताई जा रही है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में पुलिस ने सीईआईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए यह बड़ी कामयाबी हासिल की। सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि रामद फोन में से कुछ मोबाइल बाहरी राज्यों से रोज़गार के लिए सिडकुल स्थित कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारियों के थे, जबकि कई मोबाइल स्थानीय निवासियों के निकले। खोए मोबाइल वापस पाकर पीड़ितों के चेहरों पर खुशी लौट आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...