रुडकी, जनवरी 25 -- कोतवाली रुड़की पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 7.32 ग्राम स्मैक की खेप पकड़ी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली रुड़की पुलिस की टीम शनिवार की शाम को क्षेत्र के बुचडी फाटक के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक युवक बूचड़ी फाटक के पास एक युवक को आते देखा। पुलिस ने युवक को रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देख कर वापस भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया। पुलिस ने पीछा कर युवक को धर दबोचा। पुलिस ने युवक के पास से 7.32 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम आशु निवासी लंढौरा, कोतवाली मंगलौर बताया। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...