रुद्रपुर, सितम्बर 3 -- किच्छा। पुलिस ने 6.30 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीते मंगलवार को पुलिस लालपुर महराया रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने देवस्थली रोड पर एक संदिग्ध को घूमते हुए देखा।शक होने पर पुलिस ने संदिग्ध की तलाशी ली। पुलिस को उसके पास से 6.30 ग्राम स्मेक ( हेरोइन) बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम कलीम पुत्र सादिक अली निवासी ग्राम टिब्बा लालपुर बताया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...