रुडकी, जुलाई 13 -- कलियर थाना व मंगलौर कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमी के तहत चलाए गए अभियान के दौरान 6 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें पांच आरोपी कलियर, जबकि एक मंगलौर क्षेत्र से पकड़ा गया है। पुलिस ने ढोंगी बाबा के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत कलियर थाना पुलिस ने क्षेत्र में पांच ऐसे व्यक्तियों को पकड़ा है, जो बाबाओं का वेश धारण किए हुए थे। पकड़े गए आरोपियों में झाफर निवासी खडखोडी थाना कुलई बाजार जिला महाराज गंज उत्तर प्रदेश, साबिर निवासी मोहल्ला कडजन बाजार, जिला सिपोल बिहार, साकिर निवासी कटरा पठानान थाना दक्षिण फिरोजाबाद उप्र, भीम सैन निवासी मोहल्ला व थाना जहांगीर पुरी नई दिल्ली, मोहम्मद हसन निवासी ग्राम दाह गांव थाना दोघट जिला बागपत हाल बेडपुर थाना कलियर है। जबकि मंगलौर से महेश निवासी नारसन खुर्द को गिरफ्तार किया ग...