गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- गाजियाबाद। यातायात माह के तहत ट्रैफिक पुलिस पूरे कमिश्नरेट में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर विशेष जागरुकता अभियान चला रही है। इसी क्रम में मंगलवार को बड़े स्तर पर ऑटो की चेकिंग का विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 55 ऑटो से अतिरिक्त सीट और बंपर काटे गए। डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन ने बताया कि अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस की टीमों ने तेज रफ्तार, ओवरलोडिंग और अवैध फिटिंग वाले ऑटो रिक्शा पर विशेष ध्यान दिया। विशेष रूप से ऑटो में अवैध रूप से लगाई जा रही अतिरिक्त सीट और वाहन के पिछले हिस्से में लगने वाले खतरनाक बंपर पर कार्रवाई की गई। डीसीपी ट्रैफिक का कहना है कि ये अवैध फिटिंग हादसों का मुख्य कारण बनती हैं और यात्रियों की जान जोखिम में डालती हैं। चेकिंग के दौरान कुल 161 ऑटो की जांच की गई। इनमें स...