चंदौली, दिसम्बर 8 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ जिला पुलिस अभियान चला रही है। इस क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्र में सोमवार को अभियान के दौरान शराब की दुकानों के आस पास एवं सार्वजनिक स्थानों पर 54 नशेबाजी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर सभी क्षेत्राधिकारियों की देखरेख में थानाध्यक्षों ने अपने अपने क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, अराजकता फैलाने, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी। अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई की गई। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील जगह चिह्नित कर पुलिस ने उपरोक्त प्रकार के व्यक्ति पर कार्रवाई की गई। साथ ही शरा...