फरीदाबाद, दिसम्बर 9 -- पलवल। ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत अपराधियों पर नकेल कसने के साथ-साथ पलवल पुलिस जरूरतमंदों की मदद भी कर रही है। थाना उटावड़ प्रभारी निरीक्षक रेनू शेखावत और उनकी टीम ने करीब 500 गरीब बच्चों को भोजन कराकर मानवता की मिसाल पेश की। एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि पुलिस का काम सिर्फ कानून-व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना भी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस जरूरतमंदों को कंबल भी बांट रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और इसे प्रेरणादायक बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...