प्रयागराज, मई 18 -- पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली मनोज सिंह, खुल्दाबाबाद थाना प्रभारी, निरीक्षक अपराध व वरिष्ठ उपनिरीक्षक और चौकी इंचार्ज की मौजूदगी में रविवार को कुल 44 हिस्ट्रीशीटरों को तलब किया गया। इसमें खुल्दाबाद के 21, शाहगंज के 13 और कोतवाली 10 हिस्ट्रीशीटर शामिल रहे। पुलिस ने अपराध करने पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत दी। साथ ही सुधरने में ही राहत मिलने का संकेत दिया। एक-एक हिस्ट्रीशीटर की वर्तमान गतिविधियों के बारे में रिकॉर्ड तैयार कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...