हरिद्वार, जुलाई 1 -- हरिद्वार पुलिस ने तकनीक और टीमवर्क के दम बरसों से खो चुके सैकड़ों मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को वापस मिल गए। साइबर सेल टीम ने 311 मोबाइल फोन बरामद कर, उन्हें उनके स्वामियों के सुपुर्द किया। बरामद मोबाइलों की बाजार कीमत करीब 43.76 लाख आंकी गई है। सोमवार को पुलिस कार्यालय रोशनाबाद स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में वार्ता करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मोबाइल स्वामियों को उनके फोन सौंपे गए। इस दौरान कई ऐसे चेहरे भी नजर आए जिन पर लंबे समय बाद मुस्कान लौटी। हरिद्वार जिले के विभिन्न थानों में मोबाइल फोन गुमशुदगी से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...