कन्नौज, अप्रैल 10 -- कन्नौज, संवाददाता। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराने की कवायद में इन दिनो यातायात महकमा ल्रगातार अभियान चला रहा है। अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी यातायात कुलबीर सिंह के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफाक खां द्वारा अपनी टीम के साथ मय क्रेन के सरायमीरा बस स्टैंड के आसपास वाहन चेकिंग की। इस दौरान अवैध रूप से खड़े वाहनों के चालान किए गए। कई वाहनों को चेक किया गया जिनमें कागजात पूरे नहीं थे उन पर भी कार्रवाई हुई। वहीं दो वाहन चालक नशे की हालत में पाए गए। दोनों वाहनों को कोतवाली में निरुद्ध कर दिया गया। अभियान में 41 वाहनों के चालान किए गए। यातायात प्रभारी आफाक खां ने बताया कि वाहन चालकों को जागरुक भी किया गया। मुख्य सड़क पर रेड रोडवेज बस को खड़ा कर सवारियां भर रहे चालकों के भी चालान किए गए। यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया क...