गाजीपुर, मई 2 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने गुरूवार को तीन सवारी वाले मोटरसाइकिल के सीजर का विशेष अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का तोड़ने वाले 35 बाइकों को सीज कर दिया है। सुबह कोतवाल योगेंद्र सिंह के निर्देश पर भीमापार, भितरी आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। वहीं खुद कोतवाल ने भी सैदपुर में मोर्चा संभाला और नगर की सड़कों पर बाइक से तीन सवारी करने वालों को पकड़कर तत्काल बाइकों को सीज कर दिया। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि जो सड़कों पर स्टंट कर रहे थे। तीन सवारी लेकर चल रहे थे या फिर तेज़ आवाज वाले मोडिफाइड साइलेन्सर से चल रहे थे। ऐसे शोहदों के खिलाफ कार्रवाई की गई और उनके वाहन सीज कर दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...