मऊ, अगस्त 26 -- दोहरीघाट। पुलिस ने क्षेत्र के स्कूलों, पार्कों एवं सार्वजनिक स्थानों पर संघन चेकिंग अभियान चलाया। दोहरीघाट कस्बा, गोंठा, कुसुम्हा, मादी, नईबाजार, कोरौली, रसूलपुर सहित अन्य क्षेत्रों से बाइक पर तीन सवारी एवं मनचलों को पकड़ा। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि 28 युवकों और आठ बाइकों को पकड़ा गया। युवकों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की गईं। साथ ही थानाध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के लिए यह अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...