बरेली, दिसम्बर 3 -- बरेली। पुलिस ने चोरी और गुम हुए 275 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को वापस किया है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सर्विलांस सेल और थानों के कंप्यूटर ऑपरेटरों की संयुक्त टीम ने बीते नवंबर माह में करीब 46 लाख रुपये के मोबाइल बरामद किए। रिजर्व पुलिस लाइन में बुधवार को रविन्द्रालय में आयोजित कार्यक्रम में एसपी ट्रैफिक मो अकमल खान ने मोबाइल उनके मालिकों को सौंपा। एसएसपी अनुराग आर्य ने थाना फरीदपुर के कांस्टेबल अनुराग, , नवाबगंज के कांस्टेबल प्रतीम, इज्जतनगर के कांस्टेबल मुकेश चौहान और भुता थाने के कांस्टेबल अराफात को नकदी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...