रामपुर, सितम्बर 16 -- शाहबाद। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। पुलिस उसके तीन साथियों को पांच सितम्बर को ही जेल भेज चुकी है। पुलिस ने 2 सितम्बर को बदायूं जनपद के बिसौली थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुलाब बाग निवासी जाकिर अल्वी, बिसौली के धौबिया ताल के सुमित प्रतापति, धौबिया घाट पानी की टंकी के पीछे निवासी लताफत, वसीम और शाहबाद के मोहल्ला बेदान के बाबू अल्वी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। कोतवाल पंकज पंत ने केस दर्ज कराया था। आरोप है कि आरोपी गैंग बनाकर लोगों में भय व्याप्त करते हैं। इसके बाद नकबजनी और चोरी जैसे अपराध करते हैं। जाकिर गैंग का सरगना है। पुलिस ने दस रोज पहले बाबू, सुमित और वसीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कोतवाल पंकज...