रुडकी, मई 18 -- भगवानपुर पुलिस ने अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने को लेकर बाहरी प्रदेशों से आकर क्षेत्र में रहकर कार्य कर रहे लोगों के खिलाफ सत्यापन अभियान चलाकर 240 लोगों के सत्यापन किये। साथ मकान स्वामियों द्वारा सत्यापन न कराये जाने को लेकर 35 मकान स्वामियों के दस दस हजार रुपए के चालान भी किये। रविवार को एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में अन्य क्षेत्रों से आकर किरायेदार एवं घरेलू नौकर व बहार से आकर रह रहे रेडी ठेली लगाकर काम करने वाले लोगो के लिए सत्यापन अभियान चलाया गया। टीम ने भगवानपुर क्षेत्र के शिवसिटी के अलावा अलग- अलग क्षेत्र में पहुंचकर सत्यापन अभियान चलाया। जिसमें पुलिस की अलग अलग टीमों ने 240 लोगों का सत्यापन करने के साथ ही मकान स्वामी द्वारा सत्यापन न कराये जाने वाले 35 मकान स्वामियों के दस दस हजार रुपए के 3 लाख 50 हजार रुपये ...