हाजीपुर, फरवरी 22 -- पातेपुर। संवाद सूत्र बलिगांव थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बेला गांव से पुलिस 23 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान सभी धंधेबाज मौके से भाग निकले। इस संबंध में बलिगांव थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बेला गांव के धर्मेंद्र राम, पिता नथुनी राम अपने घर से विदेशी शराब का धंधा करता है। सूचना सत्य पाये जाने के बाद धर्मेंद्र राम के घर छापेमारी की गई। घर की तलाशी लेने के दौरान 23 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। इस दौरान सभी धंधेबाज भाग निकले। पुलिस ने जप्त शराब को सुरक्षित स्थान पर रख दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...