किशनगंज, जून 12 -- किशनगंज, संवाददाता। जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में 2010 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। कार्रवाई बहादुरगंज और सुखानी थाना क्षेत्र में की गई है। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर दो वाहनों को जब्त किया गया है। दोनों कार्रवाई एसपी सागर कुमार के निर्देश में गठित टीम द्वारा की गई। बुधवार को किशनगंज पुलिस के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कार्रवाई की जानकारी दी गई। किशनगंज एसपी सागर कुमार के निर्देश में जिले में लगातार अवैध शराब एवं नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। बहादुरगंज में 1663 लीटर शराब बरामद: प...