बगहा, फरवरी 10 -- वाल्मीकिनगर। नौरंगिया पुलिस ने शनिवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 19.5 लीटर देसी शराब को जब्त करने में कामयाबी हासिल की है। वहीं लगभग 80 लीटर अर्धनिर्मित शराब (पास) को छापेमारी कर घटनास्थल पर ही विनष्ट कर दिया। इस बाबत जानकारी देते हुए नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गश्त में निकले पुलिस अवर निरीक्षक प्रिया कुमारी को गुप्त सूचना मिली कि नौरंगिया थाना क्षेत्र के बेलहवा गांव निवासी दुखी धांगर अपने घर से शराब का कारोबार करता है। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंच कर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान घर में रखे लगभग 10 लीटर देसी चुलाई शराब को जब्त कर लिया गया। वहीं तलाशी के दौरान झोपडी के पीछे छुपा कर रखे लगभग 80 लीटर अर्धनिर्मित देसी चुलाई शराब को घटनास्थल पर ही विनष्ट कर दिय...