मुरादाबाद, दिसम्बर 29 -- थाना भोजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पशु कटान के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से 150 किलो मांस, खाल, कटान में प्रयुक्त औजार तथा इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, 29 दिसंबर 2025 को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मोहल्ला जामा मस्जिद कस्बा भोजपुर में एक मकान के अंदर अवैध रूप से पशु कटान किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दबिश दी। पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति फरार हो गया, जबकि मौके से पांच लोगों को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान मौके से करीब 150 किलोग्राम मांस, पशु की खाल, दो कुल्हाड़ी, दो छुरी, दो सूफी तथा एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया गया। बरामद मांस का परीक्षण पश...