मुजफ्फर नगर, मई 8 -- शहर कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे 15 हजार के इनामी बदमाश को चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे गए बदमाश का पूछताछ के बाद चालान कर दिया है। शहर कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चुंगी नंबर नंबर दो पर 15 हजार का इनामी बदमाश मिथुल उर्फ नीरज निवासी मोहल्ला धनधन पट्टी कस्बा छपरौली जिला बागपत आने वाला है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए इनामी बदमाश को दबोच लिया। शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पर शहर कोतवाली व मेरठ जनपद में अपराधिक मुकदमे दर्ज है। मेरठ पुलिस भी उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश में जुटी हुई थी। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...