रुडकी, सितम्बर 14 -- गंगनहर कोतवाली पुलिस ने रविवार सुबह शक्ति विहार कालोनी में सत्यापन अभियान चलाया। टीम ने घर-घर जाकर वहां रह रहे किराएदारों के बारे में जानकारी ली। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोहर भंडारी ने बताया कि शक्ति विहार कालोनी में 70 मकानों में रह रहे लोगों के संबंध में जानकारी जुटाई गई। 15 मकानों में ऐसे किराएदार रह रहे थे जिनके संबंध में मकान मालिक तक को पूरी जानकारी नहीं थी। किराएदारों का सत्यापन तक नहीं कराया था। सभी 15 मकान मालिकों पर किराएदार का सत्यापन न कराए जाने के आरोप में 10-10 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई है कि यदि वह दोबारा ऐसा करते है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सत्यापन अभियान जारी रहेगा। जिन मकान स्वामियों ने किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया है। वह तत्काल उनका सत...