मेरठ, नवम्बर 20 -- पुलिस ने साइबर अपराधों के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। साइबर सेल द्वारा ऑनलाइन ठगी में प्रयुक्त मोबाइल नंबरों की जांच की। जांच के दौरान ऐसे 133 मोबाइल नंबर चिन्हित किए, जो साइबर ठगी में सक्रिय रूप से उपयोग हो रहे थे। इन नंबरों को ब्लॉक करा दिया। साइबर सेल ने यह कार्रवाई दूरसंचार विभाग और भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के सहयोग से की। मेरठ पुलिस ने नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा कि संदिग्ध कॉल, लिंक, इनाम, बैंक अपडेट या केवाईसी के नाम पर आने वाले संदेशों पर विश्वास न करें। --- पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन फोटो -- मेरठ कॉलेज में बुधवार को पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं क...