रुडकी, अप्रैल 20 -- एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर कोतवाली पुलिस लक्सर में किराए पर रहकर नौकरी या दूसरा व्यवसाय कर रहे लोगों का घर घर जाकर भौतिक सत्यापन कर रही है। एसएसआई लक्सर मनोज गैरोला ने बताया कि रविवार को पुलिस टीम ने बाहर के कुल 121 लोगों का मौके पर ऑनलाइन सत्यापन किया है। जबकि बिना सत्यापन कराए अपना मकान बाहरी लोगों को किराए पर देने वाले 23 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...