भदोही, नवम्बर 23 -- ऊंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के वहिदा मोड़ के पास रविवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें एक दर्जन वाहनों का चालान काट यातातया नियमों का पाठ पढ़ाया गया। वहीं, ग्रामीण अंचलों से सड़क पर आए बाइक सवारों को हेलमेट लगाने की सख्त हिदायत दी गई। पुलिस टीम की सक्रियता से बाइक एवं कार सवारों में हड़कंप मचा रहा। ऊंज थानाध्यक्ष अरविंद चौहान ने बताया कि यातायात माह शुरू हो गया है। निर्धारित स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाकर नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अभियान में एक दर्जन वाहनों का चालान काटते हुए नियमों का पाठ पढ़या गया। बिना हेलमेट बाइक चलाना कितना घातक होता है, यह हादसा होने के बाद पता चलता है। चेकिंग अभियान में कुल 12 वाहनों का चालान काटा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...