सीवान, सितम्बर 24 -- दरौली, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बौना बाजार से पुलिस ने एक बाइक पर लदे एक सौ सत्रह लीटर देशी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष अविनाश झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थामा क्षेत्र के बावना बाजार के पास शराब की खेप आ रही है। जिसपर आनन फानन में पुलिस ने बावना बाजार पहुंच एक बाइक पर लदे बोरा को देख पीछा किया तब तक बाइक सवार शराब कारोबारी ने बाइक को छोड़ भाग निकला। पुलिस बाइक को जब्त कर बोरा को खोल कर देखा कि 117 लीटर बबली बंटी देशी शराब था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...