बिहारशरीफ, जून 9 -- पुलिस ने 11 पियक्कड़ों को किया गिरफ्तार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने की दिशा में शेखपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए समकालीन अभियान के तहत की गई छापेमारी में शराब पीने के आरोप में कुल 11 शराबियों को गिरफ्तार किया गया है। शेखपुरा टाउन थाने की पुलिस ने सात शराबियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा अन्य थानों की पुलिस ने भी कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...